डोंगरगढ़ वेसलियन चर्च में मनाया गया 60वां स्थापना दिवस; नवाज खान ने काटे केक

डोंगरगढ़ से अभिलाष देवांगन

राजनांदगांव- डोंगरगढ़ के रेल्वे चौक स्थित वेसलियन चर्च का 60 वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय था।कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान थे।वही कार्यक्रम के मुख्यवक्ता नागपुर के श्री एवं श्रीमती हनोक पटेल थे जिनके द्वारा उपदेश दिया गया।सर्व प्रथम मुख्यातिथि ने प्रभु युशू को माल्यार्पण किया ततपश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उद्बोधन का कार्यक्रम हुआ।

वही छोटे छोटे बच्चो के द्वारा मनमोहक गीत संगीत प्रस्तुति किया गया ।मुख्यातिथि नवाज खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी समाज के लोग अपने अपने तरीके से अपने अपने ईस्ट देव ,गुरु को नमन करते है लेकिन सभी का भगवान एक है और वह इंसानियत है कुरान व बाइबिल एक दूसरे के पूरक है उन्होंने की मसीह समाज के लोगो को 60 वी वर्षगाठ पर बधाई देते हुए कहा कि समाज को जब भी जैसे जरूरत होगी उनकी सेवा के लिए हम और हमारे सरकार हमेशा तटपर रहेगी।



वही कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ,उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा,विधायक प्रतिनिधि कमलेश्वर वर्मा,मनोज साहू पार्षद, सहित मसीह समाज के अध्यक्ष पास्टर रेव्ह अरविंद जे मित्रा, सचिव मौरिस जॉर्ज, कोषाध्यक्ष आलोक लारेंस, तथा सलाहकार आर्नोल्ड हंसदा, नितिन शिंदे,मरियम जॉन,रोबिन सेमु ऑडीटर संतोष लारेंस एवम समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।