“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट
आज विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा में वृद्धजनों का सम्मान किया गया साथ ही जरूरी उपचार जैसे बीपी शुगर एवं नेत्र जांच किया गया और मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु प्रेरित किया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर हुनेंद्र कुमार साहू के द्वारा उन्हें सामान्य जीवन शैली , खान पान, योग के बारे में बताया गया।
इस आव्सर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। जिसमे डॉ हुनेन्द्र साहू, डॉ गीतांजलि साहू,लता साहू स्टाफ नर्स, रुखमनी साहू स्टाफ नर्स, हुमन लाल साहू फार्मसिस्ट,डॉ डी.के. साहू नेत्र सहायक,ओमेश्वरी साहू ए एन एम,गर्गिशंकर सेन लेब टेक्निसियन,तिरुपति बालाजी ,शिवकुमार यादव आदी उपस्थित रहे।
“धमतरी जिले के ब्लॉकों में रिपोर्टर की आवश्यकता है 100% प्रॉफ़िट” संपर्क करे 9406414023