मछुआ समुदाय ने 21 नवंबर 2022 को विश्व मात्स्यिकी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रायपुर/छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के तत्वधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 नवंबर 2022 को विश्व मत्स्यकि दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद जी ,एवं विशेष अतिथि के रूप में कृषि मंत्री प्रवीण चौबे जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर मछुआ समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य देव कुमार निषाद जी, दिनेश फुटान जी, आर एन आदित्य जी ,श्रीमती अमृता निषाद जी, श्री प्रभु जी श्री, विजय धिवर जी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय इंडोरस्टेडियम साइंस कॉलेज जी ई रोड रायपुर में संपन्न हुआ। मछुआ कल्याण समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जी को छायाचित्र देकर किया सम्मानित।