रायपुर : विधानसभा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की मामला सामने आई है, बता दे की रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक चड्डी निवासी किशन साहू अपने चाचा के घर होली मनाने के लिए जा रहा था तभी उसी रास्ते में आरोपी अंशु गुप्ता और उसके अन्य साथी मोटरसाइकिल में कट मार कर मोटरसाइकिल चला रहे थे जिसे प्रार्थी किशन गुप्ता ने मना किया तो अंशु गुप्ता और उसके दोस्तों ने चाकू निकालकर उसके पेट और जांग पर हमला किया और जान से मारने की प्रयास किया ।
तभी उसी वक्त आस पास खड़े लोगो द्वारा किशन साहू को बिहान अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विधानसभा थाना क्षेत्र टी.आई अमित बेरिया की जानता से रिश्ता से हुई इस मामले पर बातचीत में उन्होने बताया कि आरोपी अंशु गुप्ता और प्रार्थी किशन साहू दोनो दोस्त हैं और मोटरसाइकिल पर कट मारकर चलाने के विषय में इनकी आपस में बहस शुरू हुई जिसमे आरोपी अंशु गुप्ता ने चाकू से किशन साहू पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार है और पुलिस द्वारा उस पर IPC की धारा 307 और 34 के अनुसार अपराध कायम कर तलाश की जा रही है।