रानीतराई: जनपद पंचायत पाटन के तत्वधान में ग्राम पंचायत देवादा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले मानस मंडली को प्रमाण पत्र दिया गया ।
इस अवसर पर माननीय श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन माननीय श्री रूपचंद साहू जी सभापति जनपद पंचायत पाटन माननीय श्री गुलाब ठाकुर जी सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री सी एल भुआर्य वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी एवं श्री कन्हैया लाल मन्नाडे सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा मानस मंंडली को पुरूस्कार वितरण किया गया, ग्राम पंचायत देवादा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शील सिन्धू राघव मानस मंडली ग्राम परसाही प्रथम स्थान संगीत मानस मंडली निपानी द्वितीय स्थान एवं नव जागृति मानस मंडली चुलगहन ने तृतिय स्थान प्राप्त किया गया पुरूस्कार वितरण के समय श्री दिनेश शर्मा लेखापाल श्री जस्सु जितेश वर्मा सहायक ग्रेड 03 जनपद पंचायत पाटन श्री नीलमणी वर्मा सहायक ग्रेड 03 जनपद पंचातय पाटन श्री आलोक वर्मा श्री डोमार यादव श् श्री नंदू ठाकुर श्री कामता सोनवानी के साथ साथ विजेता मानस मंडली के प्रतिभागी उपस्थित रहे।