पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिकोला हाई टेक नर्सरी, पाटन जिला दुर्ग में आज 19 जनवरी को फलदार एवं बहुउपयोगी वृक्चो के वानस्पतिक प्रवर्धन तकनिकी पर एक दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री बी. पी. सिंह (IFS, CCF), श्री उत्तम कुमार गुप्ता (DFO), डा. विजय जैन (Head and senior scientist) एवं कुमारी मोना महेश्वरी (SDO) सम्मिलित हुए ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. विजय जैन (Head and senior scientist, कृषि विज्ञान केंद्र, पाहंदा (अ) द्वारा वानस्पतिक प्रवर्धन के विभिन्न तकनिकी कटिंग एवं ग्राफ्टिंग के विषय में गहन चर्चा की गयी और साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रायोगिक भी दिखाया ।
इस एक दिवसीय कौशल प्रशिक्षण में डा. कमल नारायण वर्मा (Subject matter specialist) द्वारा प्रवर्धन की अन्य विधियों जैसे लेयरिंग, बडिंग एवं बांस के पौधे के प्रवर्धन की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी । इस प्रशिक्षणमें लगभग 50 प्रतिभागी भागिदार रहे, जो की विभिन्न वनमंडल कवर्धा, खैरागढ़, दुर्ग और राजनांदगांव से सम्मिलित हुए थे ।