Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वसुंधरा नगर वार्ड क्रमांक 18 से भाजपा प्रत्याशी प्रेमलाल साहू का जनसंपर्क तेज स्थानीय लोगों के बीच में अच्छा समर्थन

नगरी निकाय पर चुनाव का संग्राम

नगर निगम भिलाई 3 चरौदा

वसुंधरा नगर वार्ड नंबर 18 पर जनसंपर्क तेज
स्थानीय लोगों के बीच में अच्छा समर्थन

नगर पालिका निगम के पूर्व अध्यक्ष
श्रीमती सीता साहूजी के पति श्री प्रेम लाल साहू जी
के द्वारा विगत वर्षो में किए गए अभूतपूर्व कार्यों को ध्यान में रखते हुए
वसुंधरा नगर में अनेकों विकास के मुद्दे को सामने रखते हुए चुनावी मैदान में खड़े हैं
उन्होंने कहा कि वार्ड के सभी सम्मानीय बड़े बुजुर्ग युवा साथी माताएं बहनों का आशीर्वाद मार्गदर्शन हमारे जीत को तय करेगा
वार्ड में हर प्रकार की समस्याओं को महत्वता से ध्यान में रखते हुए हर रुके कार्य को पूरा किया जाएगा ।
*क्षेत्र का विकास, जनता की सुरक्षा एवं सुविधा हमारा संकल्प है*
सरल स्वभाव व मृदुभाषी युवाप्रत्याशी प्रेम लाल साहू जी को
जनता का विशाल समर्थन मिल रहा है
युवाओं का एक बहुत बड़ा दल हर संभव सफलता दिलाने में प्रयासरत है

इस बार वसुंधरा नगर में भाजपा का कमल खिल के ही रहेगा
वर्तमान का समीकरण यही बता रहा है

आज उत्तर वसुंधरा नगर में हुए जन संपर्क अभियान में नगर वासियों का एक बहुत बड़ा हुजूम डोर टू डोर संपर्क में महत्वपूर्ण साथ दीया

क्षेत्र के सभी सम्मानीय जनों का साथ और सहयोग पाए जाने पर
प्रसन्नता से प्रत्याशी श्री प्रेम लाल साहू जी द्वारा
सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया

Exit mobile version