वर्मा परिवार की भांजी बहु हुई महिला उत्पीड़न की शिकार, मामी सास ने उखाड़ी बहु पूर्णिमा की बाल

भांजा कमलेश और भांजी बहु पूर्णिमा वर्मा द्वारा डोंगरगढ़ प्रेस क्लब में  किया प्रेस वार्ता ,मीडिया को दिखाई अपने उखड़े गए बाल की गुच्छा, कहा मामले को लेकर पुलिस नही गंभीर 

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” रिपोर्ट अभिलाष देवांगन

पूरी वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लीक करें 

डोंगरगढ़ /छीपा – भारत देश भले ही पुरुष प्रधान देश हो लेकिन महिलाओं को पूजा जाता है  कहा जाता है कि जहाँ नारियो की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते है लेकिन आज के दौर में महिला उत्पीड़न की घटना बढ़ती ही जा रही है जहाँ पहले बहु को लक्ष्मी दर्जा दिया जाता था वही वर्तमान स्तिथि में घर की लक्ष्मी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जाता है और भांजे भांजी का दर्जा भी काफी महत्वपूर्ण है लेकिन आज के परिवेश में रिस्तो को तार तार करने से बाज नही आ रहे।

भांजी बहु से मामी सास व अन्य  के द्वारा जबरदस्त मारपीट 

ग्राम छीपा के वर्मा परिवार बचपन से ही अपने नाना,नानी मामा के छत्र छाया में रहकर बड़ा हुआ और अब भांजे का शादी भी हो गया  लेकिन अब सगे भांजे की पत्नी यानी भांजी बहु को मामी सास व अन्य  के द्वार जबरदस्त मारपीट किया गया है महिला के सर से बाल उखाड़ा गया है चीखती चिलाती रही लेकिन कोई मदद नही किया जब पीड़ित पुलिस का सहारा लिया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया लेकिन कार्यवाही शून्य बटे सन्नाटा था पीड़ित पति पत्नी ने पप्रेस कांफ्रेंस कर आप बीती बताई क्या है पूरा मामला आइए जानते है।

लुकेश्वरी वर्मा ने मारपीट कर बहु पूर्णिमा पर करती है अत्याचार

बतादे की धर्मनगरी डोंगरगढ के विकासखंड के  आने वाले ग्राम छीपा की घटना है जहां पीड़ित पति पत्नी के साथ मामी सास  ने मारपीट किया है और घर से बाहर निकालने की धमकी दिया इतना ही नही भांजी बहु को मामी सास के द्वारा बेरहमी से पिटाई किया और बहू के सिर से बाल तक उखाड़ दिए पूरा मामला इस प्रकार है कि कमलेश वर्मा बचपन से ही अपने नाना के यहां रहता था और उसके नाना ने ही कमलेश को पालन पोषण कर बड़ा किया तथा उसकी शादी पुर्णिमा वर्मा  से कराए, सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिंन कमलेश की छोटी मामी लुकेश्वरी वर्मा ने अपने बहु पर अत्याचार करना प्रारम्भ कर दिया जिससे परेशान होकर पूर्णिमा वर्मा एवम उसके पति कमलेश वर्मा ने अपने मामी से अलग हो गए।

प्रेसवार्ता में पूरी बाल को मीडिया के सामने दिखाया,

लेकिन दिनांक 19/08/2021 को मामी लुकेश्वरी वर्मा ने अपने भांजे के गैर हाजिरी में पूर्णिमा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया,तथा पीड़िता से लुकेश्वरी ने इतनी गंदी तरह बाल खीचकर मारपीट किया   कि पीड़िता का बाल टूट कर गुच्छो में हाथ मे आ गया जिसे प्रेसवार्ता में पूरी बाल को पूरी मीडिया के सामने दिखाया,जब पीड़िता ने इस मामले को लेकर थाना डोंगरगढ में गये तो मामला को गंभीरता से नही लिया गया और  आरोपी पक्ष को थाने में बुला कर समझौता करा दिया गया लेकिन थाने से समझौता होने के बाद भी मामी लुकेश्वरी ने पीड़िता से मारपिट किया,परेशान होकर पीड़िता ने फिर से  पुलिस थाना डोंगरगढ गए और एफआईआर कराया,और दूसरे दिन आरोपी पक्ष भी पीड़िता के पति के खिलाप रिपोर्ट दर्ज करवाया और काउन्टर केस बनाकर पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" रिपोर्ट - अभिलाष देवांगन
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" रिपोर्ट - अभिलाष देवांगन
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" रिपोर्टर - अभिलाष देवांगन डोंगरगढ़ - राजनाँदगाँव (छ. ग.)

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।