*शासकीय प्राथमिक शाला कौही के बच्चों को स्मार्ट क्लास की मिली सौगात*
*बच्चों के नामांकन, उपस्थिति व शिक्षा गुणवत्ता में मिलेगी मदद*
*वर्तमान समय में शिक्षा में दृश्य-श्रव्य माध्यमों का महत्वपूर्ण योगदान है*
शासकीय प्राथमिक शाला कौही में अध्ययनरत बच्चों के लिए शुक्रवार 1अप्रैल का दिन विशेष सौगात लेकर आया, विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ। जहां स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा अवसर प्राप्त हुआ हैं, इससे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया वे स्वयं से ही स्मार्ट क्लास को सजाने रंगोली गुब्बारे व अन्य सजावटी कार्यों में हिस्सेदारी निभा रहे थे।
इस अवसर पर कक्षा पांचवीं में दर्ज तथा नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों ने स्मार्ट टीवी के मदद से आगे सीखने के बेहतर अवसर प्रदान करना बताया।
इस अवसर पर उपस्थित मनोरमा टिकरिहा सरपंच ग्राम पंचायत कौही ने बच्चों के वर्तमान दौर में शिक्षा के उत्कृष्ट अवसर के रूप बताते हुए बच्चों को इस सुअवसर का लाभ उठा कर अपने भविष्य उज्जवल बनाने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शिक्षादूत एवं प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने पालकों से 18अप्रैल से आयोजित होने वाले एंडलाईन मूल्यांकन की समय सारणी तथा इस हेतु बच्चों की उपस्थिति व उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हर संभव सहयोग की अपेक्षा रखी।
स्मार्ट क्लास के शुभारंभ अवसर पर सरपंच मनोरमा टिकरिहा, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन,पंच गंगा राम, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षिका भानमती कुर्रे, शाला प्रबंधन अध्यक्ष भीषम निषाद,उकेश साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा तिवारी,शारदा ठाकुर, भुनेश्वरी देवांगन, संगीता सोनकर, शिक्षा मित्र टेमन निषाद,इन्दावन ठाकुर, महेश मारकण्डे एवं ग्रामीण दूजराम साहू,डोमेन्द्र मारकण्डे, राजकुमार मारकण्डे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।