*राजनांदगांव।* प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवहान पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के मार्गदर्शन में शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बूथ चलो अभियान निरंतर जारी है जिसमें दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 जून दिन मंगलवार को वार्ड क्रमांक 23 एवम 45 में बूथ क्रमांक37 38 41 एवं 42 की बूथ कमेटी की बैठक पृथक पृथक संपन्न की गई । वार्ड क्रमांक 23 की बैठक पार्षद कार्यालय में वार्ड क्रमांक 45 की बैठक छाया पार्षद रोशनी सिन्हा के निवास पर आयोजित की गई । बैठक को मुख्य रूप से बूथ चलो अभियान दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस की प्रभारी महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की इतनी सारी जनहितकारी योजनाएं हैं जिसके बारे में हम शहर वासियों को जितने भी जानकारियां दें कम है शासन की सभी योजनाओं का लाभ शहर के सभी वर्गों में पहुंचना चाहिए महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज आत्मानंद स्कूल खोलकर भूपेश बघेल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है इसी तरह बेरोजगारी भत्ता योजना लागू कर युवाओं के साथ भी न्याय किया गया है साथ ही बिजली बिल हाफ योजना का लाभ शहर के प्रत्येक नागरिक को प्राप्त हो रहा है इसके साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारियां समस्त शहरवासियों को देने की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी के सम्मानित सदस्यों को दी गई । उक्त दोनों वार्ड की बूथ कमेटी की बैठक को क्रमशः खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया पार्षद सुनीता फडणवीस सेक्टर प्रभारी वीरू चौहान बूथ अध्यक्ष किशोर श्रीवास्तव मनीष बेस हर्ष खोबरागड़े शबीना नसरीन ने भी संबोधित किया और बूथ प्रबंधन को मजबूत करने हेतु अपने सुझाव दिए । बैठक का संचालन दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री अरशद खान ने किया उक्त अवसर मुख्य रूप से अशोक फडणवीस विष्णु सिन्हा मोरध्वज साहू कुलदीप कुरंजरेकर घनश्याम सिन्हा डॉक्टर राकेश कुमार पिंकी साहू प्रभात गुप्ता प्रीति शर्मा विद्या तिरपुड़े सहित बड़ी संख्या में वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस जन बूथ कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
राजनांदगांव से दीपक साहू