वन अधिकार पट्टे व तस्करी के लिये जंगल का सफाया , कवरेज करने गये पत्रकारों पर बीटगार्ड की शह पर सामूहिक हमला

ग्रामीणों के साथ मिलकर बीटगार्ड ने पत्रकारों को बेदम पीटा , अगवा कर गांव ले गये और जलील किया , पत्रकार की पत्नी के गैंगरेप की धमकी भी दी गई ….. 

 

गरियाबंद। वन परिक्षेत्र छूरा अंतर्गत चरौदा बीट में पिछले कुछ अर्से से जंगल में इमारती तथा फलदार पेडों की बेहिसाब अवैध कटाई हो रही है। पूरा इलाका दो जिलों साथ ही दो राज्यों के सीमा में क्षेत्र है , जिससे इमारती लकड़ियों की तस्करी यहां आम बात है। वन अधिकारियों कर्मचारियों की शह पर ग्रामीण यहां पैसों के साथ साथ वन अधिकार पट्टे के लालच में जंगल का सफाया करने में लगे हैं। आलम ये है की कुछ वनकर्मियों के संरक्षण की वजह से कुछ ग्रामीणों के गुट ने सरकारी जंगल को अपनी बपौती मान लिया है , और मनमानी पर उतर आये हैं। पिछले कुछ अर्से में इस क्षेत्र में खबर कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अमानवीय व्यवहार, हमले की अपुष्ट घटनायें सुनने को मिलती रही है, किन्तु ताजा मामले में इस अमानवीय कृत्य की पुष्टि हो रही है। इसे आप मॉब लीचिंग कह सकते हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 25 से 30 लोग मिलकर जंगल में दो पत्रकारों को घेरकर बेतहासा पीट रहे हैं। गालियां दे रहे हैं , उनका मोबाइल छीन लिया गया है और एक दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट के बाद गांव के बीच चौराहे पर ( अगवा कर ) लाकर उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है। गुंडागर्दी की भी हद होती है , तस्करी में लिप्त इस ग्रामीण माफ़िया गैंग द्वारा पत्रकारों पर जितना कहर बरपाया जा सकता था, बरपाया गया है। पत्रकारों की सिर्फ इतनी गलती थी कि वे इनके कारनामें उजागर करने एक ऐसे प्रदेश के जंगल में चले गये ,जहां पत्रकार सुरक्षा कानून के नाम पर झुनझुना बजाया जाता है।

घटना 10 जून की बताई जा रही है , जिले के ग्राम फूलझर निवासी परमेश्वर साहू पिता डीहू राम साहू साथ फिंगेश्वर निवासी शहरयार खान छुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत चरौदा बीट में पेड़ों की अवैध कटाई की खबर कवरेज करने गये थे। उन्हें जंगल में ताजा कटे पेडों के ठूंठ नजर आये , उनके द्वारा फोटो ग्राफी की गई और डिप्टी रेंजर मोहन यदु को मोबाइल पर सूचना दी गई, डिप्टी रेंजर ने मौके पर बीट गार्ड ईशु जोशी को भेजा , जो मौके पर आकर पत्रकारों से हुज्जत बाजी करने लगा, बीट गार्ड के पीछे 25 से 30 लोग आ गये और मिलकर पत्रकारों के साथ हाथापाई पर उतर आये।

परमेश्वर साहू द्वारा थाना प्रभारी छुरा के समक्ष प्रस्तुत आवेदन के अनुसार खबर कवरेज के दौरान बीटगार्ड ईशु जोशी की शह पर लोगों ने उनके साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी व गालियां दी साथ ही परमेश्वर साहू की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की भी धमकी दी गई।

मामले में पांच से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज

इस मामले में चरौदा निवासी इमरान अली सहित अन्य पांच लोगों पर छुरा थाने में धारा 147 , 294 , 323, 506 तथा 427 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि बीटगार्ड को पाक – साफ बताया गया है।

मानवधिकार आयोग में अजाक थाने की शिकायत

पीड़ित परमेश्वर साहू के अनुसार दिनांक 11 / 06 / 23 को आरोपियों के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपीगणों द्वारा जानबूझकर उनकी शिकायत आजाक थाना गरियाबंद में की जा रही है , और अब आजाक थाने से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है पैसों की मांग की जा रही है साथ एसटीएससी एक्ट में फसाने की धमकी दी जा रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य मानवाधिकार आयोग में की है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।