लिमतरा में होगा विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन लिमतरा में 23 सितंबर को।

कुम्हारी: धमधा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमतरा में शासन की जनहित कार्य योजना के अंतर्गत शान द्वारा जनहित में विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 23 सितंबर को किया जा रहा है।आपको बता दे शिविर में सभी प्रकार की नए पुराने साध्य असाध्य रोग जिनमें वात रोग ,गठिया, लकवा, हड्डी रोग, मधुमेह ,चर्म रोग ,बवासीर, भगंदर, श्वास रोग ,स्त्री रोग, उदार रोग, मानसिक रोग ,पथरी आदि रोगों का निधन उपचार परामर्श एवं निशुल्क दवा वितरण की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन के बारे में जानकारी डॉक्टर आरके सिदार शिविर प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कुम्हारी ने दी है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।