ललित बिजौरा बने प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक ” — शिक्षकों में काफी हर्ष व्याप्त – शिक्षकों ने दी बधाई”

” ललित बिजौरा बने प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक ” — शिक्षकों में काफी हर्ष व्याप्त – शिक्षकों ने दी बधाई”

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक के पद पर दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक से ललित कुमार बिजौरा की नियुक्ति की गई है ।

ललित कुमार बिजौरा वर्तमान में शिक्षक (एल.बी.) के पद पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग में पदस्थ हैं और वर्ष 2010 से संकुल शैक्षिक समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं ।

वे वर्ष 1995-96 से शिक्षा कर्मी के पद पर रहते हुए शिक्षा कर्मियों के मांगों को लेकर संघर्ष करते आये हैं ।

उनकी क्रियाशीलता , कर्मठता एवम नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है ।

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ लगातार अपने एक सूत्रीय अधिकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने संकल्पित है तथा 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षक(एल.बी.) को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने संघर्षरत है ।

ललित कुमार बिजौरा ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री चन्द्रभानु मिश्र के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।

उन्होंने 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने हर सम्भव प्रयास करने की बात कही है ।

ललित कुमार बिजौरा के प्रांतीय संयोजक बनने पर प्रांतीय मुख्य सलाहकार श्री श्याम वर्मा , राजेश कुमार चतुर्वेदानी , मिर्जा इसहाक बेग , नारायण साहू , डोमार सिन्हा , संदीप कुमार नेताम , जग्गू राम साहू , महेश साहू , जैनेन्द्र कुमार गंजीर , विनोद कुमार सिन्हा , श्रवण कुमार सिन्हा , दुष्यंत चन्द्राकर , संतोष वर्मा , श्रीमती शीला शर्मा , खेलावन सिंह कुर्रे , शेषनारायण नेताम , अशोक सिन्हा , रेखराज साहू , परस साहू सहित पाटन ब्लॉक , दुर्ग जिले एवम प्रदेश के शिक्षक साथियों ने बधाई दी है ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।