ललित बिजौरा बने छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज शिक्षा समिति के सहप्रभारी — समाज के लोगों ने दी बधाई
” छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवा राम वर्मा ने ग्राम दैमार निवासी ललित कुमार बिजौरा को अपने केंद्रीय कार्यकारिणी में स्थान देते हुए छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज शिक्षा समिति का सहप्रभारी बनाया है ।

ललित कुमार बिजौरा समाज के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं वे पाटन राज के युवाध्यक्ष के साथ साथ केंद्रीय युवाध्यक्ष , केंद्रीय युवा सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर युवा समाज का नेतृत्व किया है ।

पाटन राज युवा अध्यक्ष रहते हुए विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन , व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यशाला सहित विभिन्न रचनात्मक एवम सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही केंद्रीय युवा अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पूरे केंद्र स्तर पर वैवाहिक पत्रिका परिणय पुष्प का प्रथम प्रकाशन एवम मनवा कुर्मी महोत्सव में महति योगदान दिया है ।
कैरियर गाइडेंस एवम व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यशाला , स्वामी आत्मानन्द , डॉ.खूबचन्द बघेल सहित महापुरुषों की जयंती , पुण्यतिथि का आयोजन एवम स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ,रक्तदान शिविर जैसे अनेक सामाजिक एवम रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सामाजिक विकास की दिशा में कार्य किया है ।
उन्होंने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा अपने जिम्मेदारी का निर्वहन तत्परता के साथ करने आश्वस्त किया है ।
ललित कुमार बिजौरा को केंद्रीय शिक्षा समिति में स्थान देने एवम सहप्रभारी बनाये जाने पर श्री मन्नू लाल परगनिहा (पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ) , श्री रामशरण वर्मा ( पूर्व केंद्रीय निर्वाचन प्रभारी ) डॉ.कृष्ण कुमार नायक (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), श्री महेश वर्मा (कनिष्ठ उपाध्यक्ष ) , श्री जगनू राम वर्मा (कृषि समिति सह प्रभारी) , श्री भोजराम बंछोर (शिक्षा समिति प्रभारी ) , श्री ईनु राम वर्मा , श्री हेमन्त मढ़रिया , नरसिंग वर्मा , भोला प्रसाद वर्मा , कामता प्रसाद वर्मा , पंकज वर्मा , श्रीमती अन्नू कश्यप , चन्द्रहास वर्मा , कमलेश वर्मा , अनिल वर्मा , जागेश्वर वर्मा , बीरेंद्र बंछोर , लक्ष्मीनारायण बिजौरा , विनोद बिजौरा , प्रमोद बिजौरा , चंद्रभूषण वर्मा , अश्वनी वर्मा , मनोज वर्मा , रूपेंद्र वर्मा , शंकर वर्मा , प्रदीप , गोलू सहित समाज के लोगों ने हार्दिक बधाई दी है ।