Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लखीमपुर में शहीद किसान भाइयों की आत्मा शांती के लिए जामगांव(एम)में निकली केंडल मार्च

ब्यूरों रिपोर्ट- पाटन

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर में भाजपा मण्डल का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित था जिसमें हमर उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों ने अपनी कुछ मांगों को रखा और रैली प्रदशन किया जिसके बाद थोड़ी देर मे लखीमपुर क्षेत्र के सांसद के पुत्र के द्वारा रैली में तीन स्कार्पियो गाड़ी से पीछे से रैली में किसानों को रौंदा गया जिसमें 8 किसान भाईयों की मृत्यु हो गई एवं कुछ घायल हो गए हैं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद सेइस्तीफा दे एवं उनके पुत्र जिनके उपर एफआईआर पुलिस द्वारा किया गया है वह जल्द से जल्द गिरफ्तार हो,यह हमर किसान परिवार के लिए बहुत ही दुखदायक एवं निर्मम हत्याकांड है।

शहीद हुए किसान भाइयों की आत्मा शांती के लिए हमारे उत्तर पाटन क्षेत्र में जामगांव एम में केंडल मार्च कार्यक्रम किया गया जिससे मुख्य अतिथि माननीय डिगेश्वर साहु अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी पाटन ,माननीय श्री संजय यदु वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, महेन्द्र वर्मा जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन, अंशु रजक जनपद सदस्य, अनिल चन्द्राकर डा. बीआर साहू, अशोक चन्द्राकार, ललित सिन्हा, गजानंद सिंहा सोहन सोनकर, कमलेश चन्द्राकार, आनंद सोनकर,संतराम कुर्रे जी, बैशाखु सिंगौर ,युगल किशोर साहू, शेषनारायण साहू, शिवकुमार साहू, नवीन चन्द्राकर डोमन चन्द्राकर, चन्द्रशेखर यदु,हेमनारायण चन्द्राकर, अमृत सिंह राजपूत, शीतल सोनकर , लोकेश सोनकर, चन्दन सोनकर, गणेश सोनकर , लोकेश कुमार दिपेश साहू, गिरधारी चक्रधारी, तरूण कुमार, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही एवं उक्त कार्यक्रम में माननीय तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया।

Exit mobile version