लखनऊ नगरी प्रशासन के अधिकारियों ने किया कुम्हारी मिलेट मिल का भ्रमण सह अध्ययन।
कुम्हारी। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गुरुवार को उत्तर प्रदेश नगरीय प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कुम्हारी नगर पालिका परिषद क्षेत्रंगत स्थित बड़े तरिया के मिलेट कैफे का भ्रमण सह अध्ययन किया गया । उनके द्वारा प्रगति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित मिलेट कैफे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कर अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में डे एन यू एल एम योजनांतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलेट मिशन को प्रमोट किया जाएगा इस हेतु उन्होंने मिलेट की रेसिपी, संचालन एवं प्रचार – प्रसार का तरीका भी जाना। प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा भिलाई नगर निगम में मिलेट व्यंजन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा बड़े तरिया में नि:शुल्क मिलेट कैफे खोलकर रोजगार का अवसर उप्लब्ध करवाया गया है। जिससे प्रतिदिन 5000 से 7000 का व्यवसाय हो रहा है। छुट्टी के दिनो में व्यवसाय दुगुने से भी अधिक रहता है। इसके लिए उन्होने पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया निरीक्षण के दौरान श्रीमती निधि बाजपेई सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर बनारस, प्रदीप कान्त प्रोजेक्ट ऑफिसर शामली, कमल सिंह राज्य मिशन प्रबंधक डे एन यू एल एम लखनऊ एवं नितिन यादव सिटी मिशन मैनेजर उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य से टीम लीडर पी घोष, राज्य मिशन प्रबंधक प्रशांत अमोली, राज्य मिशन प्रबंधक सी एल पाठक उपस्थित रहे साथ ही कुम्हारी नगर पालिका परिषद से सिटी मिशन मैनेजर शरद कुमार सिंह, सामुदायिक संगठक श्रीमति सुधा वर्मा एवं श्रीमती दीप्ति गुप्ता द्वारा भ्रमण सह अध्ययन कार्य कर सहयोग किया गया। भ्रमण सह अध्ययन दल द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे रोजगारोन्मुखी प्रयास की सराहना की गई ।