रीवागहन (ब)में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

रीवागहन (ब)में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

ग्रामवासियों ने सीएम भूपेश बघेल का किया आभार।

जामगांव आर। पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम रीवागहन (अरमरी खुर्द)में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह(लगभग 1.20करोड़) के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,भेष आठे जोन प्रभारी, तुका साहू महामंत्री पीसीसी,कपूर साहू सेक्टर प्रभारी,जगदीश साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि प्रत्येक ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर विकास निरंतर हो रहा है। हमें छत्तीसगढ़िया होने का सम्मान दिलाने वाले सीएम भूपेश बघेल जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
जिला महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने शिक्षा,स्वास्थ्य,सिंचाई,सड़क सहित विभिन्न ग्राम विकास के साथ हमारी संस्कृति एवं परंपरा को स्थापित करना भूपेश सरकार की प्राथमिकता है।
अतिथि स्वागत भाषण उपसरपंच प्रेम साहू,आभार सरपंच देवकी साहू ने किया।
इस अवसर पर प्रेमप्रकाश पांडे,ऋषभ चंद्राकर,चूरामन साहू,उमाशंकर साहू,परमेश्वर साहू पंच,रूपेंद्र साहू,ओमप्रकाश वारधे, पुरानिक साहू, छन्नू साहू, सांवत सोरी,अनिरुद्ध साहू, मयाराम साहू,भूपत दावना,तुलसी साहू,पुहुप साहू,रूखमणी साहू,सीता साहू,लेख राम साहू, धनेश यादव, गुहलेद साहू,विष्णु यादव,मनीष चतुर्वेदी सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।