रासेयो स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
रामानुज महाविद्यालय में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
कोरिया 29 सितम्बर, 2023/शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में रासेयो के महिला एवं पुरुष इकाई के द्वारा रासेयो के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर विगत रविवार को महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। रासेयो के स्वयं सेवकों प्रीति, साक्षी, अस्मि, महेश, ओम के द्वारा रासेयो लक्ष्य गीत स्वयंसेविका अस्मि एवं साक्षी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीमती प्रीति गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला एवं स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपना उद्बोधन दिया। पुरुष कार्यक्रम अधिकारी श्री अनुरंजन कुजूर के द्वारा रासेयो की स्थापना 24 सितंबर 1969 से आज तक एन.एस.एस. के युवाओं द्वारा समाज और राष्ट्र के लिए किये गये सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.सी.गुप्ता के द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों को पढ़कर समझकर आत्मसात करने और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी एवं इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ.गौरव कुमार मिश्र, डॉ. विनय कुमार शुक्ला, डॉ. आशुतोष देउस्कर, डॉ. ब्रजेश कुमार पाण्डेय, श्री भूपेन्द्र सिंह, के द्वारा स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपना उद्बोधन दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनिया एवं साथी द्वारा नागपुरी नृत्य, धनेश्वर द्वारा एकल नृत्य, उषा एवं साथी द्वारा करमा नृत्य, रीता एवं साथी द्वारा रिमिक्स सोंग, कार्तिका एवं साथी द्वारा पंजाबी नृत्य, अस्मि बानों के द्वारा कविता, साक्षी एवं वैदही, महेश, ओम द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। गत सप्ताह कोरिया जिला में साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम कोसम अर्थात् कोरिया साहित्य महोत्सव 2023 में महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवकों की सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र का वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.सी.गुप्ता एवं रासेयो के महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीमती प्रीति गुप्ता के द्वारा किया गया।