राशन कार्ड धारी अपना नामिनेशन फार्म उचित मूल्य दुकान में भरें
दुर्ग, 22 मार्च 2022/
जिले में वन नेशन वन राशनकार्ड योजनांतर्गत सभी राशनकार्डधारियों को ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणित वितरण किया जाना है। दुर्ग जिले के ऐसे राशनकार्ड हितग्राही जिनके थंब इम्प्रेशन (अंगूठे का निशान) शा.उ.मू. दुकान के ई-पॉस मशीन द्वारा चिन्हांकित न हो पाने के कारण आधार, प्रमाणित वितरण संभव नही हो पा रहा है।
ऐसे राशनकार्डधारी हितग्राहियों के लिए योजनांतर्गत नामिनेशन की सुविधा दी गई है। अतः ऐसे राशनकार्डधारी हितग्राही नामिनेशन फार्म के साथ स्वयं एवं नामिनी का आधार कार्ड तथा राशनकार्ड की छायाप्रति संबंधित शा.उ.मू. दुकान में तत्काल जमा करें जिससे नामिनी को ई-पॉस मशीन में अधिकृत करने की कार्यवाही की जा सके। सभी ऐसे राशनकार्डधारियों से अपील की जाती है कि वे नामिनेशन संबंधित कार्य अविलंब पूर्ण करा लें जिससे माह मार्च के खाद्यान्न का वितरण संभव हो सके। सभी शा.उ.मू. दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे राशनकार्डधारियों का नामिनेशन फार्म उनसे प्राप्त कर कार्यालय में अविलंब जमा करावें। दिव्यांगता के आधार पर जारी राशनकार्डधारी उपरोक्तानुसार दस्तावेज के साथ-साथ मेडिकल बोर्ड का दिव्यांगता प्रमाण पत्र की प्रति भी आवश्यक रूप से जमा करेंगे।