रायपुर में 21 मार्च से होगा शुरू इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ द्वारा बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6 भिलाई में आईटीएफ़ जूनियर वर्ल्ड टूर जे 5 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए यह बताया कि यह टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग राउंड के पहले दौर के मैच शनिवार से प्रारम्भ हुए। सहीराम जाखड़ का सहयोग पूर्ण रूप से प्राप्त हो रहा है इस टूर्नामेंट के आईटीएफ़ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफ़री है, वहीं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।

बता दे की बॉयज पहले दौर के परिणाम हर्ष फोगाट ने इमोन भट्ट को 7-5,6-1 से,दीपम मलिक ने सांडिल्य पुलेला को 6-3,7-6(1),ध्रुव सचदेवा ने क्रिष वघानी (यूएसए)को 6-4,7-6(5),ओम वर्मा ने रोहिन प्रेमचंदानी को 6-2,6-3से,लक्ष्य चुग ने श्रीकांत शास्त्री को 6-1,6-3से,स्वस्तिक शर्मा ने श्लोक तायल को6-3,6-4 से, हराकर क्वालीफाईंग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

महिका रेड्डी ने प्रियंका राणा (यूएसए)को 6-4,6-1 ,देवांशी प्रभुदेसाई ने अग्निमित्रा भाटाचार्य को 7-5,6-3,मैथिली मोथे ने सुरभि श्रीनिवास को 6-0,6-2 से,सेजल भूतड़ा ने एंजेल प्रकाश को 6-0,7-6(3) से,सोवख्या गदम ने अर्शप्रीत कौर हंस को 6-1,6-4 से,रीति आहूजा ने संस्कृति तायल को 6-0,6-0से,शैली ठक्कर ने पूर्वी सरवैया को 6-1,6-0 से,साई जानवी ने महरीन कौर सैनी को 6-1,6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।