Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रायपुर ग्रामीण विधानसभा ,दावेदारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किए संदीप साहू

 

रायपुर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की दावेदारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किए संदीप साहू

रायपुर – वर्ष 2023 चुनावी वर्ष है, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है, ऐसे में विधानसभा में टिकट पाने दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को देना शुरू कर दिए है।इसी कड़ी में आज दिनांक 22 अगस्त को रायपुर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के दावेदारी के लिए वर्तमान में तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त) व साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा, कर्मठ, समाजसेवी और मिलनसार श्री संदीप साहू जी रायपुर ग्रामीण के जनता की सेवा करने के लिए एक बार जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करना चाह रहें है। इसी उम्मीद से आज श्री संदीप साहू जी ने छत्तीसगढ़ महतारी व भगवान राम का पूजा अर्चना कर जिला कांग्रेस कमेटी, गाँधी मैदान रायपुर पहुंचकर समर्थकों की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के आवेदन प्रक्रिया अनुरूप आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारी संख्या में समर्थकगण उपस्थित रहें।


Exit mobile version