Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मछुआ सोसाइटी को जाल वितरण

*मछुआ सोसाइटी को जाल वितरण* रानीतराई – ज्योति मछुआ सहकारी समिति रानीतराई के 14वा वार्षिक साधारण सभा बस स्टैंड रानीतराई के कार्यालय में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अशोक साहु उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग एवं विशिष्ट अतिथि रमन टिकरीहा सभापति जनपद पंचायत पाटन तथा अध्यक्षता मछुआ सोसाइटी के अध्यक्ष केजूराम निषाद थे।

उक्त कार्यक्रम में वार्षिक लेखा एवं सदस्यों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया मत्स्य अधिकारी ऐ.के. कनेरिया के विशेष मार्गदर्शन से डी.एम.एस. जिला खनिज मद से एक लाख रुपए का जाल वितरण किया गया तथा शासन की योजनाओं की जानकारी दी समिति के अध्यक्ष केजूराम निषाद द्वारा कार्यालय हेतु भवन की मांग अतिथियो के पास रखा संचालन उपाध्यक्ष डोमन निषाद ने भी उक्त कार्यक्रम में बिसौहा राम, रूपराम, खोरबाहरा राम, राजाराम, रामदयाल, उषा बाई, निर्मला बाई, ललिता बाई, दसोदा बाई, राजबाई, धनेश्वरी बाई, सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित थे

Exit mobile version