पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्राम पंचायत रानीतराई में बाजार नीलामी किया जाना है आपको बता दें उक्त बाजार आस पास के गांव रानीतराई का बहुत चर्चित और ब्रिटिश जमाने का बाजार है ।
जिसका बाजार नीलामी 2022 /23 का नीलामी किया जाना है समस्त ठेकेदार या इच्छुक व्यक्ति 21. 3. 2022 दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे उपस्थित होकर बोली में भाग ले सकते हैं ।
नीलामी में नियम की शर्तें जानकारी वअन्य नियम की जानकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
नीलामी का आयोजन ग्राम पंचायत में किया जायेगा।
ग्रामपंचायत के युवा सरपंच श्री निर्मल जैन ,उपसरपंच श्रीमती सुवजना चक्रधारी एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित पंचगन उपस्थित रहेंगे