B A प्रथम में 63 ,B काम प्रथम 12 ,BS C प्रथम गणित 16 बच्चो ने लिया प्रवेश
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए करन साहू की रिपोर्ट
Durg/patan- पाटन विधानसभा में आने वाले गांव रानीतराई में नवीन महाविद्यालय इस सत्र से प्रारंभ हो गया है छात्र छात्रा को प्रवेश दिया जा रहा रानीतराई अपने आस पास के गांव का ह्रदय स्थल है और धमतरी जिला से लगा है महाविद्यालय के प्रभारी श्री प्रमोद मिश्रा से जानकारी मिला की प्रथम सत्र 2021-22के लिये ऐडमिशन विद्यर्थियों की सूची क्रमशः B A प्रथम में 63 ,B काम प्रथम 12 ,BS C प्रथम गणित 16 बच्चो ने प्रवेश लिया वही लोगो मे हर्ष है कि अब उनके लड़के लड़की रानीतराई में उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते है लोगो ने प्रदेश सरकार के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी ह्रदय से आभार प्रकट किया है