रानीतराई तिरंगा चौक में पुलवामा के शहीद वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई

रानीतराई तिरंगा चौक में पुलवामा के शहीद वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई

रानीतराई ,
रानीतराई के ग्रामीणों , युवा साथियों ,बच्चो ,बुजुर्गो द्वारा पुलवामा के 40 वीर शहीद जवानों को कैंडल मार्च के साथ नगर भ्रमण कर डीडाभाठा बस्ती से कैंडल लेकर जवानों के लिए गांव भ्रमण कर जय जवान , जय किसान, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए बच्चे बूढ़े जवान सभी एकत्रित होकर रानीतराई नगर भ्रमण किए और उसके बाद तिरंगा चौक में एकत्रित हो कर सभी जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और जयकारे के साथ कैंडल जलाकर सभी वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि कर अभिवादन किया गया । जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रमुख रूप से रानीतराई सरपंच निर्मल जैन सहित पुनऊ राम यादव , केदार वर्मा लक्ष्मी देवांगन , कुंवर यादव ,तरुण देवांगन , नितेश कुमार ,लुकेश वर्मा , खुमंशु देवांगन ,सागर , लक्की देवांगन , युगल ठाकुर , धरमचंद यादव ,मोहित ठाकुर ,कमल वर्मा ,चंदरप्रकास, टोमन निषाद, लतीव यादव ,कोमल ठाकुर, राजू ठाकुर, रामनिवास यादव सहित छोटे छोटे बच्चे , व बुजुर्गो सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।