रानीतराई :- स्व. रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में मतदाता जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वाद विवादस प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय- भारत में मतदान करने की आयु 18 वर्ष होना चाहिए । पक्ष में भाग लेने वालों में पेमीन, युवराज, गंगाराम, चंचल साहू और विपक्ष में एकता, वासनी, योगेश्वरी पलक थे।प्रतियोगिता का विषय भारत में मतदान करने की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए अथवा नहीं पर अपने विचार विद्यार्थियों से तर्क एवं वितर्क के रूप में मांगे गए जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पेमिन ने बताया कि 18 वर्ष की आयु मतदान के लिए उचित है क्योंकि 18 वर्ष की आयु तक किशोर का बौद्धिक विकास हो जाता है वही वाशिनी मतदान की आयु 18 वर्ष ना कर इसे बढ़ानी चाहिए पर अपना विचार प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से 18 वर्ष की आयु को बढ़कर 21 वर्ष किया जाना चाहिए पर छात्र ने अपने विचार दिए। वहीं युवराज ने अपने विचार देते हुए कहा कि सरकार द्वारा तय किया हुआ 18 वर्ष आयु सही है। गंगाधर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए 18 साल की आयु को बढ़ाने पर अपने विचार दिए। विद्यार्थी जिन्होंने तर्क में उत्तर दिए उनका मुख्य रूप से यह मानना था कि सरकार द्वारा विचार विमर्श पश्चात ही 18 वर्ष की आयु तय की गई है जो मतदान देने के लिए उचित है वही जिन्होंने 18 वर्ष की आयु को उचित नहीं माना मुख्य रूप से ऐसे विद्यार्थी आयु के 18 वर्ष से अधिक होने के पक्ष में थे जिनका मानना था कि 18 वर्ष की आयु में मानसिक रूप से व्यक्ति इतना प्रबल नहीं हो सकता कि वह एक नेता चुन सके वह केवल अपने परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहता है वहीं यदि आयु बढ़ जाए तो सोच समझ कर वह एक समाज को परिवर्तित एवं विकसित करने वाला नेता चुन सकता है विद्यार्थियों ने विभिन्न बिंदुओं के साथ अपने विचार प्रस्तुत किया सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में कार्यक्रम का कार्यभार रेश्मी महिश्वर ने संभाला वहीं कार्यक्रम में स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती आराधना देवांगन, तथा निर्णायक के रूप में सुश्री रेणुका वर्मा श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी एवं माधुरी बंछोर रही।
Breaking News
रानीतराई कॉलेज में मतदान पर केंद्रित “वादविवाद प्रतियोगिता” संपन्न

Advertisement
