रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर केंद्रित अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए!प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में हिन्दी में कार्य करने की शपथ,वक्ताओं द्वारा हिन्दी की महत्ता पर उद्बोधन, भाषण प्रतियोगिता तथा सुलेख लेखन प्रतियोगिता आदि हैं ।
हिन्दी दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष कु.भारती गायकवाड़ ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी आन-बान-शान है! 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया!इस अवसर पर श्रीमती अराधना देवांगन ने बताया कि 14 सितंबर 1959 को देश में पहली बार “हिन्दी दिवस” कार्यक्रम मनाया गया। –
हिन्दी दिवस के अवसर पर “हिन्दी भाषा और संस्कृति” विषय पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान पर श्री मनीष ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान कु.अंजली लडवन ने प्राप्त किया!इस अवसर पर “सुलेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कु. भावना यादव ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान कु.गीतेश्वरी ने प्राप्त किया!निर्णायक के रूप में कु.रेश्मा महेश्वर,श्रीमती अराधना देवांगन तथा श्रीमती ममिता साहू उपस्थित थे!कार्यक्रम को सफल बनाने में कु.रेश्मा महेश्वर, कु. भारती गायकवाड़,श्रीमती अराधना देवांगन, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, कु.रेणुका वर्मा तथा अतिथि व्याख्याताओं में श्री टिकेश्वर पाटिल,कु. माधुरी बंछोर, श्रीमती ममिता साहू तथा कु. शिखा मढ़रिया ने सक्रिय सहयोग दिया ।
रानीतराई कालेज में “हिन्दी दिवस” पर अनेक कार्यक्रम संपन्न

Advertisement


