रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर अनेक कार्यक्रम संपन्न हुये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु.रेणुका वर्मा ने कहा कि साक्षरता दिवस के आयोजन का उद्देश्य यह कि परिवर्तन शील दुनिया में साक्षरता को बढ़ावा देना तथा स्थायी और शांतिपूर्ण….समाज की नींव का निर्माण करना है!इस अवसर पर विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष कु.भारती गायकवाड़ ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए साक्षरता जरुरी है!साक्षरता दर जितनी उंचाई पर होगी हमारा देश उतना ही समृद्घ होगा! यूनेस्को ने 7 नवंबर 1965 को “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय लिया उसके पश्चात 08 सितंबर 1966 से “विश्व साक्षरता दिवस” के रूप में मनाया जाता है ।