Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रानीतराई कालेज में शहीदों की स्मृति में “पौधारोपण रोपण एवं दीप प्रज्वलन” कार्यक्रम सम्पन्न

रानीतराई :- भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर ” मोर माटी मोर देश ” कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत महोत्सव ” में शहीदों की स्मृति में जय स्तंभ चौक पर दीप प्रज्जवलित कर एवं गौठान में 75 पौधारोपण कर कार्यक्रम स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में संपन्न हुआ!उक्त कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न हुआ ।
प्रथम सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि केंद्र प्रवर्तित योजना के अंतर्गत एवं राज्य शासन के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है!प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि श्री निर्मल जैन ने कहा कि आजादी के महोत्सव एवं मोर माटी एवं मोर देश के पावन अवसर पर शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर हम उन्हें पुण्य स्मरण कर रहे हैं । – द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि एवं जनपद पंचायत के सभापति श्री रमन टिकारिहा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण संरक्षण के लिए पौधारोपण आज समय की मांग है!पौधारोपण के अनेक फायदे हैं इसमें ओजोन परत सुरक्षित रहता है और भू- स्खलन का खतरा नहीं रहता!कार्यक्रम में श्री आयुष टिकारिहा एवं भविष्य जैन विशेष रूप से उपस्थित थे!इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु.रेणुका वर्मा ने छात्र- छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाया!कार्यक्रम को वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री चन्दन गोस्वामी ने संबोधित किया!कार्यक्रम में कु.रेशमी महेश्वर, कु.भारती गायकवाड़, श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी, श्रीमती अराधना देवांगन, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version