रानीतराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में युवा मतदाताओं को जागृत करने के उद्देश्य से प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में ” मतदाता जागरूकता केंद्रित कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं लाभान्वित हुये। कार्यशाला के प्रारंभ में “स्वीप कार्यक्रम ” की नोडल अधिकारी श्रीमती अराधना देवांगन ने स्वीप कार्यशाला की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र- छात्राओं में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर जागरूकता लाना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री चन्दन गोस्वामी ने कहा कि ने कहा कि विश्व में हमारे देश की पहचान “युवा भारत ” के रूप में है!युवाओं को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यशाला में राजनीति शास्त्र के श्री टिकेश्वर पाटिल भारत में मतदान प्रक्रिया एवं मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी देते हुए लोकतंत्र में संसदीय, विधानसभा तथा पंचायत चुनाव की प्रक्रियाओं का विश्लेषणात्मक तथ्यों को प्रस्तुत किया!इस कार्यशाला में कु.रेशमी महेश्वर,कु.भारती गायकवाड़, श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, कु.रेणुका वर्मा तथा कु.माधुरी बंछोर उपस्थित थे ।
Breaking News
रानीतराई कालेज में “मतदाता जागरूकता पर केंद्रित कार्यशाला सम्पन्न”

Advertisement
