राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन नव युवक उत्सव समिति भुरसीडोंगरी तहसील नगरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 05 नवंबर 2021 को रखा गया
जिसमे एकल डांस में प्रथम आने पर 3001रु दुतीय 2001रु तृतीय 1501 रु एवं चतुर्थ आने पर 1001रु दिया जयेगा वही प्रवेश शुल्क 100 रु लिया जायेगा
उसी प्रकार सामूहिक डांस में भी प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 15001रु दुतीय 9001रु तृतीय 5001रु चतुर्थ 3001रु एवं पंचम आने वाले को 1501रु दिया जायेगा वही प्रवेश शुल्क के रूप में प्रतिस्पर्धा करने वाले टीम से 300रु लिया जायेगा
इसी प्रकार युगल डांस में भी प्रथम स्थान लाने पर 5001रु दुतीय 3001रु तृतीय 2001रु चतुर्थ 1001रु दिया जायेगा एंट्री फिस के रूप में 200रु लिया जायेगा
मंच संचालक आशीष नाग आमली नगरी करेंगे
साउंड सिस्टम डीजे सारंगा एवं डीजे SRIएवर ग्रीन लाइट विश्रामपुरी
समिति के सदस्य रूपेंद्र नेताम अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष खम्हण, साक्षी, गोपीचन्द मरकाम ,सचिव फलेश साहू ,सह सचिव लीलम्बर नांगवशी ,कोषाध्यक्ष भावेश पटेल जी कलाकार जल्द से जल्द संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित करे