राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता 2021 का आयोजन भुरसीडोंगरी तहसील नगरी जिला धमतरी में

राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन नव युवक उत्सव समिति भुरसीडोंगरी तहसील नगरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़  के तत्वावधान में 05 नवंबर 2021 को रखा गया

जिसमे एकल डांस में प्रथम आने पर 3001रु दुतीय 2001रु तृतीय 1501 रु एवं चतुर्थ आने पर 1001रु दिया जयेगा वही प्रवेश शुल्क 100 रु लिया जायेगा

उसी प्रकार सामूहिक डांस में भी प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 15001रु दुतीय 9001रु तृतीय 5001रु चतुर्थ 3001रु एवं पंचम आने वाले को 1501रु दिया जायेगा वही प्रवेश शुल्क के रूप में प्रतिस्पर्धा करने वाले टीम से 300रु लिया जायेगा

इसी प्रकार युगल डांस में भी प्रथम स्थान लाने पर 5001रु दुतीय 3001रु तृतीय 2001रु चतुर्थ 1001रु दिया जायेगा एंट्री फिस के रूप में 200रु लिया जायेगा

मंच संचालक आशीष नाग आमली नगरी करेंगे

साउंड सिस्टम डीजे सारंगा एवं डीजे SRIएवर ग्रीन लाइट विश्रामपुरी

समिति के सदस्य रूपेंद्र नेताम अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष खम्हण, साक्षी, गोपीचन्द मरकाम ,सचिव फलेश साहू ,सह सचिव लीलम्बर नांगवशी ,कोषाध्यक्ष भावेश पटेल जी कलाकार जल्द से जल्द संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित करे

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।