राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन नव युवक उत्सव समिति भुरसीडोंगरी तहसील नगरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 03 नवंबर 2021 से 05 नवंबर 2021 तक रखा गया है
प्रथम आने वाले टीम को 12001रु दूसरा स्थान पाने वाले टीम को 7001रु एवं तीसरा स्थान में रहने वाले टीम को 5001 रु एवं शील्ड दिया जायेगा
वही प्रवेश शुल्क के रूप में प्रतिस्पर्धा करने वाले टीम से 401 रु लिया जायेगा
आयोजक समिति के सदस्य रूपेंद्र नेताम अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष खम्हण, साक्षी, गोपीचन्द मरकाम ,सचिव फलेश साहू ,सह सचिव लीलम्बर नांगवशी ,कोषाध्यक्ष भावेश पटेल जी
खिलाड़ी टीम जल्द से जल्द संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित करे
