राज्यपाल से किया दिव्यांग विश्वविद्यालय खोलने का आग्रह

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में आकांक्षा लायंस इंस्टीट्यू्ट ऑफ लर्निंग एंड इम्पावरमेंट रायपुर के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की

ब्यूरों रिपोर्ट-‘छत्तीसगढ़-24-न्यूज़’

रायपुर- प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से दिव्यांग विश्वविद्यालय खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु वर्तमान में केवल 2 ही विश्वविद्यालय रामभद्राचार्य दिव्यांग यूनिवर्सिटी चित्रकूट और डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी लखनऊ संचालित है।

छत्तीसगढ़ राज्य में कोई विश्वविद्यालय नहीं है जो केवल दिव्यांगता से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों में कार्यरत हो। 21 अलग-अलग प्रकार के दिव्यांगता से संबंधित विभिन्न डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.एच.डी. एवं शोध कार्यों के सुचारू संचालन, उच्च गुणवत्ता नियंत्रण और अन्य नवाचार गतिविधियों के लिए संपूर्ण रूप से समर्पित दिव्यांग विश्वविद्यालय की अत्यंत आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि 21 विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों एवं उनके पालकों के समग्र विकास के लिए यह विश्वविद्यालय वरदान साबित होगा और संबंधित प्रशिक्षित शिक्षकों की सेना तैयार करने में एक राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्था बन सकेगा। इस अवसर पर श्री के.के. नायक, श्री आर.के. नागपाल एवं डॉ. सिमी श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।