Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी का आरंभ हो गया है/मंजू भारती

छत्तीसगढ़ राज्य के भूपेश सरकार की उपलब्धियां, एवं योजनाओं को को जनता तक पहुँचना व जनता को लाभान्वित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी- मंजू भारती।

जामगांव आर- मुख्यमंत्री जी के मुख्य महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी का आरंभ हो गया है साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार व जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे के आदेशानुसार राज्य शासन द्वारा विपणन 2022-23 के तहत कल 1 नवम्बर मंगलवार को विकास खण्ड पाटन ग्राम बेल्हारी धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेश ठाकुर, विशेष अतिथि के रूप में मंजू भारती अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेल्हारी, बिमला बालाराम कोसरे जनपद सभापति पाटन, रमन टिकरिहा जनपद सभापति पाटन एवं अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रानीतराई, जोन प्रभारी भेष आठे जोन प्रभारी एवं अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बटरेल, महामंत्री ब्लांक कांग्रेस कमेटी नीलकंठ शुक्ला, बालाराम कोसरे, चन्द्रहास साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, वरिष्ठ कांग्रेसी इब्राहिम खान के उपस्थित में धान खरीदी केन्द्र का छत्तीसगढ़ महतारी का पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष से मंजू भारती ने सभी सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में समिति के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण भी किया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए भुपेश सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में किसानों कोभुपेश सरकार की जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तार से दी गई, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों एवं किड्सन भाईयों को शुभकामनाएं व बधाई दिया।

सेवा सहकारी समिति नव नियुक्त अध्यक्ष श्री मंजू भारती ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई दी और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार किसानों के हित में निर्णय लिया जाता है चाहे धान की बात हों बार दान की बात हों अन्य सभी योजनाओं किसानों के लिए ही बनी है और किसान ही हमारे भगवान है राज्य सरकार की उपलब्धियां, एवं योजनाओं को को जनता तक पहुँचना व उनको लाभान्वित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

अध्यक्ष श्री भारती ने आगे बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार के दिक्कत न हो इस लिए हर जरूरत की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, भूपेश सरकार द्वारा किसान एप्प का लांच किया जा चुका है जिसमे किसान आपना टोकन मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, हम किसान के हितों को ध्यान में उनको सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे एवं मान. मुख्यमंत्री जी ने जो मुझे बेल्हारी सोसायटी का अध्यक्ष बनाकर जो जवाबदारी प्रदान किया है उसके लिए मैं मान मुख्यमंत्री जी एवं आदरणीय ओएसडी आशीष वर्मा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।

इस अवसर पर ईश्वरलाल सिन्हा, सनत कुमार शर्मा , कुंदन सिन्हा रामनाथ साहू, संत कुमार भारती नरेन्द्र साहू, अरूण साहू, संतोष मारकंडे, गौकरण बंजारे, बलिराम जारके, गौकरण बंजारे, भारत लाल साहू, योगेश्वर चंद्राकर, अलख राम महतो, भगवान साहू, दीपक बंषोड,, अलख राम महतो, नीलांबर ठाकुरजी तिलक साहू, डोमार साहू,, लक्की चंद्राकर, आंकित शुक्ला, जयंत सिन्हा, गौतम शुक्ला, रोशन साहू, चंद्रहास साहू, सेक्टर प्रभारी किशोर चन्द्राकर, चतुर साहू, भोज रघुवंशी, नीलकंठ यादव, उत्तम रिंगरी, होरीलाल साहू, सुरेश नरेंद्र प्रजापति, सहित कृषक गण, कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version