राजिम में आज किसान महापंचायत का आयोजन, राकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया बीमारी

किसान आंदोलन से किसानों का भविष्य होगा तय: योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया बीमारी, कहा- केंद्र में बैठे लोग सभी जालसाज

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़ “ संतोष देवांगन

गरियाबंद– किसान महापंचायत में शामिल होने आए किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव राजिम पहुंचे। राजिम में किसानों को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि अब कोई किसानों को बांटकर राजनीति नहीं कर सकेगा. किसानों ने इस आंदोलन से अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. किसानों को इस आंदोलन ने एक कर दिया है.उन्होंने कहाँ की यह आंदोलन केवल 3 कानूनों तक ही सीमित नहीं है। किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान महापंचायत के जरिए देशभर के किसानों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनकी समस्या को निपटाने की कोशिश की जा रही है. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में MSP पर सिर्फ धान की फसल की खरीदी की जा रही है. बाकी फसलों में MSP लागू नहीं है।

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहाँ की अब यह आंदोलन किसानों की इज्जत बन चुका है. हमारी आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए यह आंदोलन हो रहा है. ताकि किसान का बच्चा सिर उठाकर जी सके. यह आंदोलन किसानों के भविष्य को लेकर है कि किसान, किसान रहेगा या मजदूर बनेगा. किसानों को इज्जत मिलेगी या नहीं इसका फैसला इस आंदोलन से तय होगा।

राजिम में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेशभर के किसान और किसान नेता शामिल हो रहे हैं. केंद्र के तीन कृषि कानून के विरोध में और MSP मूल्य पर धान खरीदने को लेकर महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत में शामिल होने किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर आए हैं. मेघा पाटकर और बलदेव सिंह पहले ही रायपुर पहुंच चुके। एक बार फिर टिकैट ने बीजेपी पर मंडियां बेचने का आरोप लगाया।

रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान की जो समस्या है उस पर चर्चा की जाएगी और किसानों की मांगों को उठाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में MSP पर धान की खरीदी हो रही है. अगर ऐसी यहां पर नीति है तो यह दूसरी जगह भी होनी चाहिए. यहां वेजिटेबल्स के किसान हैं उसको कैसे और लाभ मिले यहां पर और किस तरह पॉलिसी का क्रियान्वयन हो उस पर बातचीत की जाएगी. टिकैत ने कहा कि तीन कृषि कानून का इफेक्ट पूरे देश में होगा जब मध्यप्रदेश में मंडिया बिकने लग रही है तो यहां पर भी इफेक्ट होगा. लड़ाई दिल्ली से है यहां पर भी कुछ होगा तो उस पर भी बात की जाएगी।

टिकैत ने आगे कहा कि बीजेपी बीमारी है. वह तो कुछ ना कुछ हमारे खिलाफ कहेगी. सोमवार को पुलिस ने बैरिकेडिंग की और उस वजह से जाम लगा लेकिन दिखाएं ऐसा गया कि किसानों की वजह से जाम लगा है. वे सारे जालसाज लोग हैं जो सरकार में बैठे हैं इनको जाना होगा. टिकैत ने दोहराया कि किसान महापंचायत में किसानों से बातचीत होगी. छत्तीसगढ़ सरकार की भी खामियां होगी तो उस पर भी चर्चा होगी और किसानों को फायदा पहुंचाने की नीतियां बनाई जाएगी. इम्पोर्टेन्ट तो केंद्र की सरकार है जिन्होंने तीन कृषि कानून बनाया है. उन्होंने आधा देश बेच दिया है. इस पर ध्यान देंगे. मध्य प्रदेश की 182 मंडियां बेच दी गई है. अगला टारगेट मीडिया हाउस है. आपको बचना है तो साथ दे दो वरना आप भी.

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।