गरियाबंद /राजिम । गरियाबंद जिले के धार्मिक नगरी राजिम के विभिन्न मार्गों का डामर नवीनीकरण कार्य शीघ्र किया जायेगा। उक्त कार्यों हेतु 129.86 लाख रूपये स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30.32 लाख रूपये के लागत से पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौक राजिम से राजीव लोचन मंदिर तक लंबाई 0.80 किमी., 19.04 लाख रूपये लागत से राजिम बस्ती मार्ग लंबाई 1 किमी., 35.65 लाख रूपये लागत से राजिम गौरव पथ मार्ग सुंदरलाल शर्मा चौक से गायत्री मंदिर चौक तक लंबाई 2 X 0.40 किमी., 35.21 लाख रूपये लागत से राजिम बस्ती मार्ग विश्वकर्मा मंदिर से राजीव लोचन मंदिर मार्ग तक लंबाई 0.40 किमी. डामर नवीनीकरण कार्य तथा 9.65 लाख रुपये लागत से विश्रामगृह राजिम परिसर में विशेष मरम्मत कार्य किया जायेगा।
Breaking News