योगेंद्र एवं एकता साहू ने साहू समाज का मान बढ़ाया

योगेंद्र एवं एकता साहू ने साहू समाज का मान बढ़ाया

भिलाई 3

साहू समाज के गौरव वसुंधरा नगर भिलाई 3 निवासी योगेंद्र कुमार साहू ने एक बार फिर परचम लहराते हुए छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में टाप करते हुए लघु वननोज विभाग आंतरिक अंकेक्षण के पद पर प्रथम रैंक अर्जित कर साहू समाज का मान बढ़ाया

 

इसके पूर्व भी योगेंद्र ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में विभिन्न पदों की परीक्षा पास कर चुके हैं वर्तमान में वह स्वयं की कोचिंग संस्था एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं

योगेंद्र के पिता श्री भोज राम साहू सीएसईबी भिलाई 3 में कार्यरत है तथा माता श्रीमती भोज साहू ग्रहणी है

वही श्याम नगर भिलाई 3 निवासी कुमारी एकता साहू ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे समाज को  गौरवनित  किया

एकता साहू प्रारंभ से मेघावी छात्र रही हैं और कठिन परिश्रम कर उपरोक्त परीक्षा पास की है वर्तमान में यह इंग्लैंड की मल्टीनेशनल कंपनी पी डब्लू सी कंपनी बेंगलुरु में कार्यरत है इनके पिता श्री अर्जुन सिंह साहू रेलवे विभाग में कार्यरत है तथा माता श्रीमती उत्तम साहू गृहणी है।

जिला साहू संघ भिलाई नगर के सचिव रामकुमार साहू, दया दास साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू समाज भिलाई 3, डेरा राम साहू पूर्व कोषाध्यक्ष क्षेत्रीय साहू समाज भिलाई 3, उमाशंकर साहू पूर्व संगठन सचिव ,मनोज कुमार साहू, कोमल साहू ,हर्षित साहू, श्रीमती भोज साहू ,श्रीमती उतरा साहू एवं समाज के लोगों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।