आप जाति धर्म के नाम से लड़ाने के बाद में युवाओं को रोजगार के नाम से लड़ाने का काम करोगे भाई भाई को लड़ाने का काम मत करो साहब चुनाव जीतने के लिए देश युवाओं के भविष्य के साथ लालच देकर खिलवाड़ करने का प्रयास करना देश के लिए नुकसान है – छात्रनेता आयुष टिकरिहा
पाटन- एनएसयूआई छात्रनेता आयुष टिकरिहा ने केंद्र की सरकार द्वारा जो सुरक्षा बलो की भर्ती प्रक्रिया में नया नियम लाया गया वो कहीं ना कहीं आने वाले समय में देश के युवाओं को महंगा पड़ेगा जिस देश में युवाओं के ही बदौलत केंद्र में सरकार बनाने और और गिराने की अहम भूमिका होती है उसी देश में युवाओं के बदौलत केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता और उनके कुछ सहयोगियों के द्वारा युवा विरोधी कानून बना कर देश के युवाओं को रोजगार देने के नाम पे ठगा जा रहा क्या चार साल में वो युवा अपनी लक्ष्य को पूरा कर सकता है नहीं, वो जब अपना सपना पूरा नहीं कर सकता तो क्या वो उन लोगो का सपना पूरा कर सकता है ।
छात्र नेता आयुष टिकरिहा ने कहा कि- जिन्होंने उसे जन्म दिया उनके मा बाप जिन्होंने अपनी सारी जिंदगी लगा दी उस युवा को बड़ा करने में खेती मजदूरी कर कर्ज लेकर पढ़ाया लिखाया ये सोच कर की मेरा बेटा एक दिन सेना में जाएगा देश की सेवा के साथ साथ हमारी सेवा करेगा लेकिन यहां युवाओं को /चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात ही देखने को मिलेगी ये नौकरी नहीं है साहब ये जहर जो धीरे धीरे देश के नौजावनो के जोश और जस्बे को कमजोर कर मारने का काम करेगा और आप बैठ कर रोज रोज अपने नियम में बदलाव कर रहे हो और वादा कर रहे हो की चार साल बाद आपको बाहर भी नौकरी दी जाएगी जिसमें 4 में 1 को लेकर 3 को किधर नौकरी देने वाले हो साहब जी वो जो तीन बाहर होंगे उनको । नहीं हो पाएगा मुमकिन ही नहीं है साहब क्यों की पहले से ही हर साल 50 से 70 जवान रिटायर्ड होते है उन्हें दिला पा रहे है और आज युवाओं को झूट के सहारे देश की सेवा में चार साल की नौकरी देकर बाद में बेरोजगारी की अंधकार में धकेलना चाहते है।
श्री टिकरिहा ने कहा कि सभी जगह की लोकल भर्ती में भी तैयार बैठे है वो युवा लोग जो सेना में ना जाकर लोकल भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है उनका क्या होगा? आप जाति धर्म के नाम से लड़ाने के बाद में युवाओं को रोजगार के नाम से लड़ाने का काम करोगे भाई भाई को लड़ाने का काम मत करो साहब चुनाव जीतने के लिए देश युवाओं के भविष्य के साथ लालच देकर खिलवाड़ करने का प्रयास करना देश के लिए नुकसान है इस तरह का कानून को लागू करने से पहले एक बार युवाओं के भविष्य के साथ साथ देश की जनता के भविष्य के बारे में सोच लिए होते ये देश की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आने वाले समय में इसका परिणाम बहुत बहुत ग़लत होने वाला है इसको हमें समझने की जररूत है