Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

युवक नहीं लगाई जयश्रीराम का नारा, पिता-पुत्र ने युवक कर दी जमकर पिटाई, भेजा जेल

नगला गांव : कपड़ों की फेरी लगाने पहुंचे समुदाय विशेष के युवक को पिता-पुत्र ने युवक को रोक कर जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा। फेरी वाला अनसुनी कर जाने लगा तो आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसके पास मौजूद 10 हजार रुपये, मोबाइल और फेरी के कपड़े छीन लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अवधेश को पकड़ा तो राजू भड़क उठा। उसने एक पुलिस कर्मी के थप्पड़ मार दिया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस कर्मी आरोपी पिता-पुत्र को थाने ले गए। उन्होंने थाने में भी एक हवलदार और सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दोनों आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



Also Read : ट्रक ने बुरी तरह से रौंदा मवेशियों को, 10 गायों की हुई मौके पर मौत

जीप से उतरते आरोपियों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी

थाना परिसर में जीप से उतरते ही दोनों आरोपियों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। एक हवलदार और सिपाही को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल दोनों आरोपियों को काबू किया। इस दौरान राजू की नाक फूट गई। उसके खून से कई पुलिस कर्मियों की वर्दी सन गई। पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया। उधर देर शाम घायल आमिर के पिता रईसुद्दीन की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध मारपीट व जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।



Also Read : महासमुंद : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 84 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

दोनों आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।

दोनों आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उनकी हरकतों से गांव के लोग भी परेशान हैं। वे पहले भी ऐसी हरकतें करते रहे हैं। दोनों को शांतिभंग में जेल भेजा गया था। बाद में घायल आमिर के पिता की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version