किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। जिले के छुरा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा को उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं व मरीजों के बेहतर इलाज के लिये राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी अश्योरेन्स स्टैंडर्ड) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। भारत सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा को यह प्रमाण पत्र 6 विभागों के बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिये प्रदान किया गया हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी उरांव के निर्देश पर तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी छुरा डॉ किर्तन साहू, जिला सलाहकार योगेंद्र सिन्हा,डी पी एम सोनल ध्रुव बीपीएम ईन्द्र कुमार चन्द्राकर के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। दूरस्थ एवं कठिनतम क्षेत्र में होने के बावजूद इस स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीणों काफ़ी लाभ मिल रहा है। यही कारण है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा को राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस प्रमाण पत्र दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के चिकित्सा अधिकारी डॉ भावेश पटेल, एवं ग्रामीण चिकित्सा सहायक महावीर प्रसाद बरगाह ने बताया कि भारत सरकार के अलग-अलग राज्यों से आये वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा में कार्य मानकों को बारीकी से परखा। टीम द्वारा एक-एक विभाग के कार्यों, दस्तावेजो के रख रखाव,नियमित रिपोटिंग, मरीजों को दी जा रही सेवाओं राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एवं पुरे अस्पताल की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम द्वारा वार्ड में एडमिट मरीजों से बातचीत की गई साथ ही सेवा मानकों को परखा, तमाम औपचारिकता पुरी करने के बाद अस्पताल को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
डॉ कीर्तन साहू के अनुसार एन क्यू ए एस प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण हैं , कि स्वास्थ्य केंद्र खड़मा शासन द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों मानकों को पूरा करने में सफल रहा है।
विदित हो कि अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिये केन्द्र सरकार की ओर से एनक्यूएएस की टीम गठित की जाती है। टीम विभिन्न विभागों एवं शासन द्वारा मानकों का निरीक्षण करने के बाद अंक प्रदान करती हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के ओपीडी, लेबर रूम,आईपीडी, लैब, राष्ट्रीय कार्यक्रम, सामान्य प्रशासन के 6 विभागों के मानको के आधार पर टीम ने 100 में से 84.13 प्रतिशत अंक प्रदान किया है। इस कार्य में डॉ भावेश पटेल, ग्रमीण चिकित्सा सहायक (आरएमए) महावीर प्रसाद बरगाह, फारमासिस्ट शिवदयाल ध्रुव, लेब नरेन्द्र कुमार लहरें, स्टाफ नर्स पुर्णिमा ध्रुव,आर एच ओ सुष्मिता शोना,द्रोपती साहू ,सुनीता दीवान, पी ए डी ए दुर्गेश्वरी साहू, भागचंद बंजारे, चन्दहास घृतलहरे, मोगरा यादव, मनेन्द्र साहू,एवं सेक्टर स्टॉफ का योगदान रहा है।