*मोहला मानपुर:-* शिक्षा विभाग मोहला द्वारा मंगलवार 19.07.2022 को बीआरसी भवन मोहला में शासनादेशानुसार *आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में विकास खंड मोहला के सभी 34 संकुल केन्द्रों के मिडिल स्कूल से लेकर हायरसेकंडरी तक के कुल 37 बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के अनुसार *रंगोली प्रतियोगिता* में 10 संकुल केन्द्रों से कुल 11 बच्चों ने भाग लिया था, जिसके तहत कुमारी सुहाना राधेश्याम नेताम,कक्षा सातवीं, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोहला,प्रथम स्थान पर, कुमारी हेमा अजय कुमार देशमुख,कक्षा आठवीं,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूमरटोला,द्वितीय स्थान पर एवं कुमारी विद्या युगलकिशोर ध्रुव, कक्षा छटवीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा, तृतीय स्थान पर रहे तथा इसके नोडल आलोक कुमार मसीह, सीएसी गोटाटोला थे।
*निबंध प्रतियोगिता* में 09 संकुल केन्द्रों से कुल 06 बच्चों ने भाग लिया था, जिसके तहत कुमारी दिव्या ,कक्षा आठवीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोर्रामटोला,प्रथम स्थान पर, टामेन कुमार तिलक कुमार ,कक्षा आठवीं,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानाटोला,द्वितीय स्थान पर, हिमांशु लखनलाल, कक्षा आठवीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अड़मागोंदी, तृतीय स्थान पर रहे तथा इसके नोडल बंशीलाल निषाद, सीएसी मड़ियानवाड़वी थे।
*पोस्टर प्रतियोगिता* में 15 संकुल केन्द्रों से कुल 10 बच्चों ने भाग लिया था, जिसके तहत कुमारी संगीता शीवकुमार ,कक्षा आठवीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मरकाटोला,प्रथम स्थान पर, नीलमणी सांवतराम,कक्षा सातवीं,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोटाटोला,द्वितीय स्थान पर, कुमारी आभा सदाराम तोप्पा, कक्षा आठवीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करमरी, तृतीय स्थान पर रहे तथा इसके नोडल नूतन साहू, सीएसी पेन्दाकोड़ो थे।
*प्रश्न मंच प्रतियोगिता* विकास खण्ड के 10 हाईस्कूल व हायरसेकंडरी स्कूलों से कुल 10 बच्चों ने भाग लिया था, जिसके तहत कुमारी सोनम नीरज सोनी ,कक्षा बारहवीं, शासकीय कन्या उ.मा.वि.मोहला,प्रथम स्थान पर, कुमारी सोफिया संपतलाल,कक्षा ग्यारहवीं,शासकीय उ.माध्यमिक शाला सोमाटोला,द्वितीय स्थान पर, कुमारी शशिकला अशोक कुमार, कक्षा दसवीं, शासकीय हाईस्कूल रानाटोला, तृतीय स्थान पर रहे तथा इसके नोडल केवल साहू, सीएसी कंदाड़ी थे।
इन सभी प्रतियोगिताओं के मुख्य निर्णायक विष्णु राम निषाद, प्रधानपाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माड़िंगपिड़िंग भूर्सा एवं गणेश राम कोड़ापे,प्रधानपाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पारडी रहे।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को राजेन्द्र कुमार देवाँगन, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहला, खोमलाल वर्मा, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक मोहला द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं *प्रथम, द्वितीय, तृतीय* स्थान प्राप्त बच्चों को साथ में स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दिया गया। इस अवसर पर समस्त प्रभारी शिक्षकों एवं पालकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
राजनांदगांव से दीपक साहू