मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

लगातार 15 दिन तक होंगे अनेकों सेवा कार्यक्रम

दुर्ग। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे 15 दिन की अवधि को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इस दौरान पूरे 15 दिनों तक सेवा कार्य संबंधी अलग-अलग कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की सहमति से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला प्रभारी कांतिलाल बोथरा एवं सह प्रभारी विनायक नातू व सतीश साहू ने प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, जिनके द्वारा सभी 13 मंडलों में अलग-अलग दिन लगातार 15 दिनों तक कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनों को सेवा कार्य करने एवं इस हेतु प्रेरित किया जाएगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में जिला प्रभारी कांतिलाल बोथरा एवं सह प्रभारी विनायक नातू व सतीश साहू समस्त 13 मंडलों में प्रवास करके सेवा कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सक्रिय रहेंगे। सेवा पखवाड़ा के लिए प्रतिदिन अलग-अलग प्रभारी कार्यक्रम अनुसार सुनिश्चित किए गए हैं उनसे संवाद और मॉनिटरिंग का काम जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी द्वारा किया जाएगा। मंडलों में अधिक से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करके सेवा कार्य हेतु लोगों को जागरूक करने का प्रयास पार्टी द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री जितेंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष ललित चंद्राकर जिला महामंत्री पूर्व विधायक कैलाश शर्मा सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक कांतिलाल बोथरा सहसंयोजक विनायक नातू आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर भाजपा जिला मंत्री दिनेश देवांगन आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक सतविंदर सिंग डॉक्टर सुनील साहू सुरेंद्र कौशिक सहसंयोजक हेमंत गोयल आनंद गोयल रूपेश साहू मनोज सोनी उपस्थित रहे

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।