Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मेरी बार है ही नहीं, बार में मेरा नाम जोड़कर मुझे बदनाम किया गया,ऐ बर्दाश्त से बाहर है योगेश शुक्ला

मेरी बार है ही नहीं, बार में मेरा नाम जोड़कर मुझे बदनाम किया गया,ऐ बर्दाश्त से बाहर है योगेश शुक्ला

कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रनई जमीदार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश शुक्ला ने कहा कि 2 दिन पहले बैकुंठपुर के आर क्लब जो की सरकारी लाइसेंस प्राप्त बार है उसमें जांच कार्यवाही की गई और आर क्लब के संचालक राकेश श्रीवास्तव पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध भी हुआ है l बार के ठीक बगल में होटल गंगा श्री संचालित है और वह एक नामी संस्था है मगर कुछ तथा कथित लोगों के द्वारा सोशल मीडिया व अखबारों में मेरा नाम जोड़कर भ्रामक खबरें प्रसारित की गई, क्योंकि मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित ब्लॉक जिला कांग्रेस संगठन का नेतृत्व कर चुका हूं, शिक्षक की नौकरी छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सेवा विगत कई वर्षों से करते आ रहा हूं,और मेरा पूरा खानदान कांग्रेसी है,इस बार कुछ दिन पूर्व ही मेरे द्वारा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग भी की गई है,और प्रमुख दावेदारों में से एक हूं,मेरे जनाधार को देखते हुए कुछ लोगों ने मेरा नाम भी इस मामले में घसीटा है,जिसके कारण अब मैं कुछ चिन्हांकित लोगों पर न्यायालिन प्रक्रिया के तहत मानहानि का नोटिस भेजेगा l

Exit mobile version