Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुड़पार के भाव्या निषाद का राज्य स्तर पर चयन

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के हमारे नायक में शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला मुड़पार की कक्षा 5वीं छात्रा कु. भाव्या निषाद का चयन हुआ है l जो अपने हस्तलिखित पुस्तिका का नाम फूलवारी दिया है l और अपने इस हस्त पुस्तिका के आकर्षण के रूप में कोरोना के लक्षण एवं बचाव, My self, poem, स्वच्छ भारत के अंतर्गत शौचालय का महत्व एवं उपयोग, कचरा प्रबंधन, राष्ट्रीय पशु-पक्षी

पर्यावरणीय बातों के साथ अपने विषयों के गीत, कविता, कहानी, सामान्य ज्ञान, गणित के सूत्र, ज्यामिति आकृति, भिन्न, मेरा घर, चुटकुला , मेरा स्कूल एवं तीज-त्योहारों आदि का समावेश कर बेहतरीन चित्रकला एवं सुलेख के साथ हस्तपुस्तिका का निर्माण कर सृजनात्मक कौशल, बौद्धिक,मानसिक एवं कला कौशल को एक नया आयाम दे रही है l

चर्चा के दौरान भाव्या ने बताया कि चित्रकला के साथ पढ़ने-लिखने में भी उसकी विशेष रुचि है l इन सभी कार्यों में उनके शिक्षक और परिवारजन मार्गदर्शन करते रहते हैं l चित्रकला हेतु कुछ चीजों, दृश्यों, घटनाओं को कल्पना करके और कुछ को गीत, कविता, कहानी में देखी या सुनी होती है l उनके आधार पर चित्र बनाकर उसके बारे में लिखती है l


कु भाव्या आगे बताती है कि हस्तलिखित पुस्तिका बनाने का उद्देश्य चित्रों एवं लेखन के माध्यम से अपनी भावनाओं एवं विचारों को अपने साथियों तक पहुंचाना है और उन्हें भी इस प्रकार से कार्य करने हेतु प्रेरित करना है l हमारे नायक में चयन होने पर छात्रा कों धमतरी डीईओ, बीईओ, बीआरसीसी, समन्वयक, मुड़पार सरपंच तेजबती निषाद,

एसएमसी अध्यक्ष मेलाराम निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष श्यामलाल ग्वाल, कमलनारायण, जीधनरामसाहू प्रधान पाठक, रमेश यादव, लीलाराम साहू, उर्मिला नेताम, महेश्वरी सिन्हा के साथ शाला परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l

Exit mobile version