मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में कदम्ब और नीम का पौधा रोपा

नटराजन परफार्मिंग आर्ट्स एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भी किया पौध-रोपण

भोपाल- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में कदंब और नीम के पौधे लगाए। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौधा-रोपण किया और उन्हें उनके पर्यावरण प्रेम के लिए ऑक्सीजनवर्धक जेड प्लांट भेंट किया।



मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ नटराजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने पौधा-रोपण किया। यह संस्था स्वच्छता, पर्यावरण और कला क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था की श्रीमती मोनिका गंधर्व, श्री जॉय और कु. अनमोल ने पौधारोपण किया। कदम्ब या कदम के पेड़ को देव का वृक्ष माना जाता है। कदम्ब आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसके फल नींबू की तरह होते हैं।



कदंब के फूलों का अपना अलग महत्व है। प्राचीन वेदों और रचनाओं में इन सुगन्धित फूलों का उल्लेख मिलता है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को औषधिके रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।