मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महाशिवरात्रि में लक्ष्मण झूला का भूमि पूजन करेंगे

पाटन विधानसभा में आने वाले गांव पर्यटन स्थल टोला घाट में महाशिवरात्रि पर्व मेला मिलन समारोह का आयोजन श्री शिव मंदिर समिति कोलाघाट परसदा के तत्वधान में आयोजित है।
आपको बता दें की प्रतिवर्ष प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी महादेव के दर्शन करने महाशिवरात्रि पर यहां पहुंचते हैं इस वर्ष भी माननीय जी का आगमन हो रहा है वे यहां लक्ष्मण झूला का भूमि पूजन करेंगे।

कार्यक्रम के अध्यक्षता माननीय कुंवर निषाद विधायक गुंडरदेही होंगे विशेष अतिथि माननीय धनेंद्र साहू विधायक अभनपुर होंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी आशीष वर्मा जी भी उपस्थित रहेंगे।
वही अतिथि के रूप में श्री घनश्याम निषाद जी अध्यक्ष दुर्ग जिला निषाद समाज ,श्री देव कुमार निषाद जी सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड ,श्री भूपेंद्र कश्यप जी अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, श्रीमती राम बाई सिन्हा जी अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, श्री महेंद्र वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन ,श्रीमती देवंती नंदकुमार साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर, श्रीमती संतोषी विनोद निषाद जी पार्षद नगर निगम भिलाई चरोदा, श्री सौदामर सोनकर जी सदस्य जिला पंचायत रायपुर ,श्री सुरेश निषाद जी सदस्य जनपद पंचायत पाटन, श्री केजू राम निषाद जी अध्यक्ष दुर्ग जिला मछुआ कांग्रेश, श्री खेमचंद निषाद जी उपसरपंच ग्राम पंचायत खट्टी, श्री दीनबंधु निषाद जी सरपंच ग्राम पंचायत लमकेनी ,श्री रामचंद्र जी सरपंच ग्राम पंचायत तुलसी, श्रीमती उषा प्रभु निषाद जी सरपंच ग्राम पंचायत सिकोला टोला की, अऊ आम जन की गरिमामई उपस्थिति रहेगी

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।