Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों का दिल बाग बाग कर दिया – सुजीत दत्ता*

*राजनांदगांव ।* प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुजीत दत्ता “बापी” ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह साबित कर दिया है। कि वह सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं। शुरु में तो उन्हें किसानों की ही सरकार कह कर बाकी वर्गों की उपेक्षा का आरोप लगता था। लेकिन यह बात धीरे-धीरे झूठी साबित होती गई। यह सही है कि घर के एक मुखिया को भी सभी सदस्यों की जरूरतें एक साथ पूरी करने में तकलीफ होती है क्योंकि आय के संसाधन सीमित होते हैं। उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के मुखिया होने के नाते सभी वर्ग की आवश्यकता है सभी वर्ग की आवश्यकताएं या मांगे एक-एक करके या कुछ की एक साथ पूरी की है। इसी कड़ी में उन्होंने कल ही बड़ी घोषणाएं करके कर्मचारियों का दिल जीत लिया है। श्री बघेल ने राज्य के लगभग शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने की घोषणा के साथ राज्य के लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा, संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को वेतन पर 27 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह 2 हज़ार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा, पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा करते हुए इन सभी को शुभकामनाएं दी हैं।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version