पाटन विधानसभा में आने वाले नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अंतर्गत आने वाले गांव परसदा के वार्ड 12 एवं 16 में आज माननीय मुख्यमंत्री जी के osd श्री मनीष बंछोर जी के मुख्यातिथि में विकास कार्य का लोकार्पण किया गया
जंहा वार्ड 16 के मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण एवं वार्ड 12 में हाईस्कूल का लोकार्पण माननीय के द्वारा किया गया
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष के रविकुमार जी ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के अध्यक्ष प्रमोदसिंह राजपूत जी ,वार्ड पार्षद यूजेन्द्र साहू जी ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष सालिक राम दुबे जी ,श्रीमती रीना साहू जी ,डिकेन्द्र साहू जी ,राजेश यादव जी , मुकेश साहू जी ,सहित गांव के ग्रामीण जन उपस्थित रहे वही विद्यालय के समस्त स्टाप गन उपस्थित रहे