मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल पहुंचे कौही, किया भोलेनाथ से प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट

दुर्ग/पाटन- पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्राम कौही के आनंद मठ मंदिर में पधारे मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र माननीय चैतन्य बघेल जी पूरे प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना करते हुए भगवान स्वंभू महादेव एवं महाकाली के दरबार मे आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया, इसी बीच मुख्यमंत्री जी के OSD श्री मनीष बंछोर जी ,

जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष माननीय अशोक साहू जी ,जनपद पंचायत पाटन के सभापति माननीय रमन टिकरिहा जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष, राजेश ठाकुर जी ,कमलेश नेताम जी, ग्रामपंचायत कौही के उपसरपंच धनेश्वर देवांगन जी, गौठान समिति कौही के अध्यक्ष हेमु सोनकर जी बाबा चंद्राकर जी आयुष टिकरिहा जी कृष्णा निषाद जी अमर सिंह जी कोमल ठाकुर जी गोलू मारकंडे जी कमलकांत पाठक जी लक्ष्मी नारायण साहू, जी मनीष देवांगन जी उपस्थित रहे

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।