ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”
भोपाल : रविवार, 24 अक्टूबर 2021, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ निवास पर करवा चौथ का पर्व मनाया। श्रीमती साधना सिंह ने चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देकर पूजा की तथा परंपरा अनुसार छलनी के माध्यम से चंद्रमा और पति श्री चौहान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह को जल ग्रहण करवाकर व्रत का पारण करवाया और पति-पत्नी ने विधि-विधान से पूजा की। करवा चौथ का व्रत पति की लम्बी और कष्ट रहित पूर्ण आयु की प्राप्ति के लिए रखा जाता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया… प्रेम, सम्मान और सामंजस्य से ही परिवार चलता है। यही भाव आत्मसुख प्रदान कर परिवार की प्रगति एवं उन्नति का मार्ग सुगम बनाता है। करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप सभी अपने जीवनसाथी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर चलने का संकल्प लीजिए। आपका यह छोटा-सा प्रयास आपके साथ आपके बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान कर उनके भी आनंदमय जीवन का आधार बनेगा।